हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रूपये बरामद

Crime
Spread the love

तनवीर


कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकडें 4लाख 40 हजार
कोतवाली मंगलोर द्वारा चेकिंग के दौरान बरामद किए 2 लाख 39 हजार
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

हरिद्वार :-चुनाव के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के बार्डर एवं जनपद में अवैध कार्यों के प्रति कडी निगरानी करते हुए चेकिंग अभियान के दौरान मंगलौर पुलिस द्वारा नारसन बॉर्डर के पास वाहन वाहन संख्या UP JX 8620 स्विफ्ट जिसको आशीष चौधरी निवासी मीनाक्षीपुरम मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश चला रहा था, चेकिंग करने पर कार से 239500 रूपये बरामद हुए।जिसके बारे में वाहन स्वामी से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर धनराशि को जप्त कर चुनाव आयोग के निर्देशों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दूसरे मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी dl1 lx 3829 से 4,40,000 रूपये बरामद करते हुए गाड़ी जिसको राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23/201पश्चमी सगरपुरजनकपुरी नई दिल्ली चला रहा था।उसके साथ विक्रम वर्मन पुत्र गौतम वर्मन निवासी 31 हिमगिरि विहार विष्णु गार्डन कनखल हरिद्वार भी था, जो GK barman harbal himgange tel मे काम करता हैं।

इनके द्वारा कार मे रखे धनराशि को ले जाने के संबंध में सही जवाब न दिए जाने पर थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह राणा नेचुनाव आयोग द्वारा गठित फाइनेंशियल स्टेटिक टीम को मौके पर बुलाया और इस संबंध में नोटिस देकर पैसे को थाने पर जमा किया गया।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *