पतंजलि में आयोजित वल्र्ड योगासना की बैठक में योगासन खेल को विश्वपटल पर स्थापित करने पर किया मंथन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 मई। पंतजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण महाराज एवं विवेकानंद विश्वविद्यालय बेंगलुरु के कुलाधिपति एवं वल्र्ड योगासना के महासचिव डा.एच.आर. नागेन्द्र की संयुक्त अध्यक्षता में वल्र्ड योगासन संस्था की बैठक का आयोजन कियागया। उल्लेखनीय है कि वल्र्ड योगासना संस्था योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज के नेतृत्व में योगासन खेल को विश्व पटल पर स्थापित करने को लेकर निरंतर प्रयासरत है। बैठक में आॅनलाईन प्रतिभाग करते हुए परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि एवं साध्वी भगवती ने विश्व पटल पर योगासन खेल को स्थापित करने के प्रयास की सराहना की और पश्चिम के देशों से जोड़ने के लिए एक योजनाबद्ध रोडमैप बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा कि योगासन खेल के साथ-साथ योग का सैद्धांतिक पक्ष भी खिलाड़ी समझें, इसलिए इसको ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना चाहिए। डा.एच.आर. नागेन्द्र ने प्रस्ताव दिया कि आगामी छः महीने में जर्मनी, आस्ट्रेलिया, मॉरिशस, अमेरिका, कोरिया एवं भारत में ऐसे छः अंतराष्ट्रीय आयोजन करवाकर योगासन की वल्र्ड चैम्पियनशिप भारत में करवाई जाए। जिसे सभी ने सराहा और यह निर्धारित किया कि इस वर्ष एक साथ छः अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए समय पर्याप्त नहीं है, इसलिए अमेरिका और कोरिया के कार्यक्रमों को सहमति प्रदान की गई।

इसके बाद अहमदाबाद, भारत में एशियन चैम्पियनशिप एवं वल्र्ड फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। हार्टफुलनेस संस्था की अंतराष्ट्रीय कॉर्डिनेटर एकता ने कहा कि हमारे अंतर्राष्ट्रीय संस्थान योगासन खेल के लिए प्राथमिक रूप से कार्यालय के लिए उपलब्ध रहेंगे। वल्र्ड योगासन के कोषाध्यक्ष एडवोकेट विष्णु शर्मा ने लेखा-जोखा की जानकारी दी।

आचार्य बालकृष्ण ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत बैंक अकाउण्ट एफ.सी.आर.ए. के अनुरूप खोलने का निर्देश दिया। वेबसाइट को अपडेट करने का दायित्व वल्र्ड योगासना के सचिव डा.जयदीप आर्य को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल योग फेडरेशन उदित एवं डा.जयदीप आर्य के नेतृत्व में एवं एशियन योगासन इकाई डा.संजय मालपानी एवं डा.उमंग डान के नेतृत्व में कार्य कर रही है। बैठक में उदित सेठ, डा.जयदीप आर्य, डा.संजय मालपानी, डा.उमंग व दिल्ली से एडवोकेट विष्णु शर्मा आॅनलाईन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *