मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज मलिक की स्मृति में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 17 मई। मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी स्व.नीरज मलिक के जन्म दिवस के अवसर उनकी स्मृति में संस्था की और से हरे राम आश्रम कनखल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हिमालय इंस्टीट्यूट जाॅलीग्रांट के चिकित्सकों व स्टाफ की देखरेख में आयोजित शिविर में 68 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्षा नेहा मलिक ने बताया कि संस्था द्वारा स्व.नीरज मलिक की स्मृति में उनके जन्मदिन व पुण्यतिथि दोनों ही अवसरों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।

संस्था स्व.नीरज मलिक के दिखाए समाज सेवा के मार्ग पर चलते हुए रक्तदान नेत्रदान तथा देहदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति यदि रक्तदान करता है, तो इसका लाभ कम से कम तीन व्यक्तियों तक पहुंचता है, और यदि कोई एक व्यक्ति नेत्रदान करता है, तो दो व्यक्तियों को उसका लाभ मिलता है। शिविर का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान, हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज, आचार्य करुणेश मिश्र ने कि दीप प्रज्जवलन कर किया।

पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, राकेश पाहवा, चेतना पथ के संपादक अरुण कुमार पाठक, ईमैक के संस्थापक आशीष कुमार झा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, सोनू शर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन किया। का आशीर्वाद भी शिविर को प्राप्त हुआ। रेनू अरोड़ा, ज्योत्सना, सिमरन बग्गा, प्राची नारंग, डा.राधिका नागरथ, कैलाश चावला, श्याम सिसोदिया, जॉली मलिक, मधुर अरोड़ा, सौरभ अरोड़ा, मधुर वासन, कुलतेज बग्गा के साथ भारतीय समाज सुधारक संघ के पदाधिकारियों ने शिविर के संचालन में सहयोग किया।

रक्तदान करने वालों में जॉली मलिक, मधुर अरोड़ा, रेनू अरोरा, शैलेश कुमार, कुलतेज सिंह, पूनम सिंह, सोनू भारद्वाज, अशोक जुनेजा, ध्रुव वासन, राजीव गुप्ता, ओम ठाकुर, प्रताप कश्यप, रंजीत नेगी, भूपेंद्र कुमार, अखिल, कपिल रोहिल्ला, पवन चौधरी, आसिफ अली, रवीश सैनी, सुशील कुमार, गिरीश चंद्र, यशपाल सिंह, रोहतास गिरी, संदीप, शिवा मानसा, शिवानी खन्ना, भारती अग्रवाल, जगदीप खन्ना, निष्ठा खुराना, डॉ.अनुज शर्मा, गौरव बजाज, कुलदीप सिंह, ललित मोहन, विशाल यदुवंशी, अभिषेक सिंह, कुशाग्र, मीनाक्षी शर्मा, हरीश चंद्र, मेहुल शर्मा, पार्षद कुमार, आंचल अरोड़ा, मधुर अरोड़ा, जॉली मलिक, शेफाली, पूजा शर्मा, कुणाल धवन, मुन्नी देवी, प्रवीण सैनी, भुवन, अर्जुन कुमार, लकी शर्मा, आशु नारंग, प्रीति शर्मा, मयंक दीक्षित, मनीष चंद्र, प्राची कुमार, श्रवण कुमार, गुरिंदर सिंह, वेद प्रकाश, अरविंद कुमार, सोनम शर्मा, अमित कुमार, राजेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार, मोनू कुमार, शुभम शर्मा, मुशाहिद नमित कुमार राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *