जगजीतपुर में सफाई कर्मचारियों का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

Politics
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 6 अप्रैल। जगजीतपुर में कोरोना वायरस के चलते जगजीतपुर में सफाई रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों के प्रति आभार जताने के लिए पार्षद व अन्य लोग उनको हार पहनाकर व उन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत कर रहे हैं। कहीं कर्मचारियों को फूल माला पहनाई जा रही है तो कहीं मास्क वह ग्लव्स देकर उन्हें सुरक्षित रखने का संदेश दिया जा रहा है। सोमवार को जगजीतपुर पीठ बाजार में नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई के लिए पहुंचे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वार्ड नंबर 55 के पार्षद विकास कुमार ने कहा कि यह कोरोना  वायरस से लड़ने वाले सफाई कर्मचारी असली योद्धा हैं।

नगर निगम कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा की व ताली बजाकर स्वच्छता सैनिकों का आभार प्रकट किया। मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा है कि उनके क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए आने वाले कर्मचारियों को माॅस्क व सैनिटाइजर वितरण किए हैं। यदि यह सुरक्षित नहीं रहेंगे तो हमारी सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा। कीटाणुओं से बचने के लिए उन्हें माॅस्क व सेनेटाइजर भी दिए गए। इस मौके पर पार्षद विकास कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्ण लाल प्रजापति, नागेंद्र राणा, जयप्रकाश, मीतू, रोहित कुमार, कृष्णा आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *