आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 27 जून। पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना की जा रही बढ़ोतरी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भगत सिंह चैक पर प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ाए गए दामों व बसों के किराए में की गयी वृद्धि को तत्काल वापस लिए जाने की मांग भी की। जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी से आम जनमानस परेशान हैं। कोरोना काल मे बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। आय के साधन नहीं रहने से प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो चुका है। ऐसे में प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से सभी आवश्यक वस्तुएं महंगी हो गई है।

दाम बढ़ने से जरूरी चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की डबल इंजन सरकार से जनता का विश्वास समाप्त हो गया है। कोरोना काल में लोगों को राहत देने में विफल रही मोदी सरकार की मंशा को जनता भलीभांति समझ चुकी है। जिला सचिंव अनिल सती ने कहा कि आज जब कच्चे तेल के दाम बेहद निचली दरों पर हैं और तेल कंपनियों को खरीददार नही मिल रहे। ऐसे समय में सरकार देश वासियों को महंगे दामो पर तेल बेच रही है। कोरोना से उपजे संकट की वजह से बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हो गए हैं। व्यापार चैपट है, उधोग धंधे तालाबंदी की कगार पर हैं। ऐसे विकट समय में सरकार जीएसटी एवं पेट्रोल डीजल के माध्यम से गरीब जनता को छलने का काम कर रही है। जिला प्रवक्ता मनोज द्विवेदी ने कहा कि आज जनता भगवान भरोसे है। एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।

ऐसे समय मे पेट्रोल, डीजल जैसी जरूरी चीजों के दाम रोजाना बढ़ाकर केंद्र सरकार पहले से ही बेरोजगारी व महंगाई से जूझ रही जनता पर चैतरफा मार कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में ओपी मिश्रा, संजू नारंग, रणधीर सिंह, मुकेश देव, पवन धीमान, संजय मेहता, अनूप मेहता, ललित गुर्जर, संजीव चैहान, तनुज शर्मा, रोशन तांगड़ी, निम्मी तांगड़ी, सूरज चंचल, पवन सेठ, विशाल वालिया, मनोज शर्मा, प्रमोद ममगई, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, शशि भूषण नौटियाल,  संजय, विनीत कटारिया, प्रमोद ममगई, ललित चैहान, विवेक भण्डारी, अर्जुन सिंह, यशपाल सिंह, मोनू एडवोकेट, अंकित शर्मा, नरेश गर्ग, दीप सिंह, आदि शामिल रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *