जगजीतपुर क्षेत्र में स्थापित की जाए अतिरिक्त पुलिस चौकी-स्वामी आलोक गिरी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 11 सितम्बर। सिद्धबली हनुमान एवं नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी आलोक गिरी महाराज ने जगजीतपुर क्षेत्र में एक अतिरिक्त पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में कई कालोनियां विकसित होने से आबादी बेहद बढ़ गयी है।

आबादी बढ़ने के साथ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। पुराने समय से इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक पुलिस चैकी स्थापित है। क्षेत्र का विस्तार होने व आबादी बढ़ने से आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फुटबाल ग्राउण्ड के पास एक अतिरिक्त पुलिस चैकी की स्थापना की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान भी चलाया जाना चाहिए। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी वारदातों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। रात्रि में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण चोर आए दिन घरों के बाहर लगी पानी की मोटर, गाड़ियों की बैटरी, घर से बाहर छूट गया सामान, मंदिर में लगे नल की टोंटिया आदि चोरी कर ले जाते हैं। रात के समय पूरे इलाके में जगह जगह नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे महिलाओं को रास्ते से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्वामी आलोक गिरी महाराज ने पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में जल्द से जल्द एक अतिरिक्त पुलिस चौकी स्थापना की जाए। जिससे इलाके में आबाद हुई नई कालोनियों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त सुरक्षा तथा चोरी की वारदातों से राहत मिल सके। स्वामी नीरज गिरी, संदीप प्रधान, अरूणपाल, संजय चैधरी, कामेश्वर यादव, जगमोहन निहाल, सुशील धीमान, चंद्रसिंह रावत, यशपाल रावत, राजेंद्र शर्मा आदि ने भी जल्द से जल्द अतिरिक्त पुलिस चैकी स्थापित करने की मांग की है।

———————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *