झुग्गी झोंपड़ियों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा-सुरेश शर्मा 

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 23 अक्टूबर। बैरागी कैंप स्थित टंकी नगर नंबर तीन पर पार्षद मनोनीत किए गए भाजपा नेता सुरेश शर्मा व गौरव बग्गा का क्षेत्र निवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह का संचालन समाजसेवी नवीन अग्रवाल ने किया। स्वागत समोरोह को संबोधित करते हुए पार्षद सुरेश शर्मा ने कहा कि पार्टी व सरकार जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी हैं।

उसका पालन करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में योगदान करने के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दौरान बैरागी कैंप में स्थित बस्ती वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यदि प्रशासन को भूमि की आवश्यकता होगी तो बस्तीवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। पार्षद गौरव बग्गा ने कहा कि बीजेपी की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा।

समारोह का संचालन कर रहे समाजसेवी नवीन अग्रवाल ने पार्षद सुरेश शर्मा द्वारा जनहित में किए जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र की समस्याओं को हल करने में दोनो ही पार्षद अपना योगदान देंगे। गरीब, असहाय निर्धन परिवारों को हमेशा ही पार्षद सुरेश शर्मा का सहयोग मिलता रहा है। नवीन अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास मंत्री गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने सदैव ही निम्न वर्गो के उत्थान में अपना विशेष योगदान दिया है। सुरेश शर्मा व गौरव बग्गा को नगर निगम में जनप्रतिनिधि नामित किए जाने से भाजपा संगठन और मजबूत होगा।

नवीन अग्रवाल ने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र के वृद्धजनों को पेंशन, सभी को राशनकार्ड व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। स्वागत करने वालों में रमेश, गौतम, गीता देवी, सविता अग्रवाल, महिला मोर्चा वार्ड 30 की अध्यक्ष रूक्मणी, सिब्बो देवी, रीतु, दीपू, भोला, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण कटारिया, अजय राजपूत, मोनी, गीता, पूरण, नरेश, विपिन सैनी, सतेंद्र, विक्की, अंकित, गिरीश, सतेंद्र कुमार सिसोदिया, प्रेम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *