जिलाधिकारी से की सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 18 अगस्त। वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट सचिन बेदी ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर कोरोना काल में सफाई कर्मियों द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हे सम्मानित किए जाने की मांग की है। एडवोकेट सचिन बेदी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय जब पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई थी और कोरोना ने संपूर्ण विश्व में अपना कहर बरपाया हुआ था और सभी लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने घरों में कैद थे। तब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना काल में लोगों के जीवन को बचाने में कई-कई घंटों तक सेवा देकर लोगों को सुरक्षित रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग किया। सफाई कार्य से लेकर सैनिटाइजेशन तक का कार्य भी सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से अपनी जान जोखिम में डालकर किया गया। जिसके फलस्वरूप कोरोना को मात देने में शासन प्रशासन सफल हो सका। लोगों का जीवन बचाने में सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक इनकी अनदेखी एवं उपेक्षा की गई। सफाई कर्मचारियों को आज तक भी कोई सम्मान प्रशासन या विभाग की ओर से नहीं दिया गया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार शहर और जिले के ऐसे सफाई कर्मी जिन्होंने करोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर जनमानस को राहत पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना को मात देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्हें कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाए। ज्ञापन देने वालो में सचिन बेदी एडवोकेट के साथ अनिल कुमार, एडवाकेट संदीप सतपुरिया, एडवोकेट बृजपाल सिंह, सोनू राणा, नाजिम अंसारी व प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *