ब्रह्मलीन श्रीमहंत जयरामानन्द महाराज की पुण्यतिथी पर किया पत्रकारों को सम्मानित

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। श्रवणनाथ नगर स्थित ब्रह्म आत्म भवन आश्रम में ब्रह्मलीन श्रीमहंत जयरामानन्द महाराज की 17वीं पुण्यतिथी के अवसर पर वर्किंग जर्नलिस्ट कांउसिल ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर कई पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम की संस्थापिका मुन्नी चौहान व संचालन डा.रवि रस्तोगी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला, श्रवण झा, संजय रावल, अनिल पुण्डीर, दीपक नौटियाल, कमल अग्रवाल, ललितेंद्र नाथ, रामेश्वर गौड़, मोहन राजा, तनवीर अली, अमरीश कुमार, प्रैस क्लब महामंत्री राजकुमार, मुमताल आलम को शाॅल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संरक्षक शेरसिंह राणा ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत जयरामानंद महाराज भक्तों के बीच बहने वाली धर्म और ज्ञान की विशाल नदी के समान थे। ब्रह्म आत्म भवन के महंत मनोजानंद अपने गुरू के पदचिन्हों पर चलते हुए संघर्ष और ज्ञान का संदेश प्रसारित करने के साथ जनकल्याण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।

शेरसिंह राणा ने कहा कि जनसामान्य व सरकारों के बीच सेतु काम करने वाला प्रिंट मीडिया जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण करने का सबसे सशक्त माध्यम है। आश्रम की संस्थापिका मुन्नी चौहान ने कहा कि भूमाफिया प्राचीन आश्रमों, मठ मंदिरों को खुर्द बुर्द करने की फिराक में लगे हुए हैं। सरकार को भूमाफियाओं पर नकेल कसने के साथ धार्मिक संपत्तियों की रक्षा करनी चाहिए।

धर्म स्थलों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए। महंत मनोजानंद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डा.विनोद प्रसाद तिवारी, देवेद्र सोम, दुष्यंत, राजू, तारादत्त, रामबीर, श्रवण झा, मोनिका सिंह, रेखा राजपूत, अनीता बंसल, कुलदीप सिंह, मुख्तयार सिंह, गीता राजपूत, संदीप लहरी, सुनील कुकरेती, कृष्णा अभिषेक, ईशा, निकिता, अनिल पुण्डारी, राजेश शर्मा, सतपाल चौहान, ललितेंद्र नाथ, संजय चौहान, अशोक कुमार, चौधरी जसबीर सिंह, विनोद कुमार, रणविजय सिंह, ठाकुर मनोज कुमार, दलजीत सिंह, देवेंद्र सैनी, अनिल बिष्ट, मनीष दीवान, एडवोकेट कुलदीप खण्डेलवाल, संजय रावल आदि मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *