राम मंदिर पूजन से हुआ नये युग का सूत्रपात: मदन कौशिक

Dharm Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 5 अगस्त। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राम मंदिर के भूमि के पूजन के उपलक्ष्य में उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था प्राचीन श्रीराम मंदिर में महंत स्वामी रामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्रीराम आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भारी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर व मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अयोध्या में आज राम मंदिर के भूमि पूजन से नये युग का सूत्रपात हुआ है। समूचे दुनिया में करोड़ों हिन्दुओं का सपना पूरा हुआ है।

मदन कौशिक ने कहा कि भगवान श्रीराम लोकनायक, जननायक, मर्यादा पुरूषोत्तम व समन्वय के प्रणेता है। उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक, पारिवारिक जीवन के लिए आदर्श व मर्यादा स्थापित की। वह सदैव प्रत्येक राष्ट्रवासी के रोम-रोम में वास करते हैं। लोक कल्याण व सामाजिक समरसता के प्रतीक उनके द्वारा तय किये गये मापदण्ड प्रत्येक राजा, राजनेता, लोकसेवक के लिए आदर्श हैं। मदन कौशिक ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए भूमि पूजन के मुहूर्त के समय पर सवाल उठा रहे है यह उनके मानसिक दिवालियेपन का उदाहरण है।

आज के इस क्षण से प्रत्येक देशवासी स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रवासी के लिए मंदिर निर्माण का यह पल राष्ट्रीय गौरव व सुखद अनुभूति का काल है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से अयोध्या ही नहीं अपितु राष्ट्र के विकास को गति मिलेगी तथा समूची दुनिया में हमारा देश और भी अधिक सशक्त होकर स्थापित होगा। इस अवसर पर पं. देवमित्र वसु, आदर्श पाण्डे ने हनुमान चालीसा पाठ व सुधा डोलिया, अनीता, रामकुमारी सतलेवाल, सपना भाटी ने भजनों का पाठ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री विकास तिवारी, सुबोध शर्मा, अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, डाॅ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, डाॅ. श्यामलाल पुरी, पार्षद विनित जौली, दीपांशु विद्यार्थी, गंगाधर पाण्डेय, मा. गंगाराम पाल, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, दिनेश शर्मा, आदर्श पाण्डेय, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, प्रमोद पाल, नरेश पाल, संजय पाल, अम्बुराम प्रजापति, किरणपाल प्रजापति, हंसराज आहूजा, आशु आहूजा, प्रमोद रावत, भारत नन्दा, सोनू पंडित, प्रमोद गिरि, भागीरथ प्रजापति, रूपेश शर्मा, दीपा पाठक, अंजू, सुमन बब्बर, नीरज शर्मा, आशीष शर्मा सोनू, दीप तिवारी, मुकेश राणा, रामसिंह बबलू, विक्की प्रजापति, आदित्य यादव, अनिल प्रजापति, शशिकांत शर्मा, शुभम पाल, नरेश पाल, सुनील सैनी समेत अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *