फक्कड़ बाबाओं को बांटा साबुन, तेल, सेनेटाइजर

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

निराश्रितों की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य-बादल गोस्वामी

हरिद्वार, 25 अप्रैल। कांग्रेस जिला महासचिव बादल गोस्वामी उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में सेवा के प्रकल्प लगातार चला रहे हैं। आम जनमानस के साथ साथ फक्कड़ बाबाओं को साबुन, तेल आदि वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया। बादल गोस्वामी ने कहा कि भोजन वितरित के साथ साथ फक्कड़ बाबाओं व भिखारियों को साबुन, तेल, सेनेटाइजर, मास्क, दस्ताने आदि दिए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों से भी अवगत कराया जा रहा है। समाजसेवा से ही मानव का कल्याण किया जा सकता है। लाॅकडाउन के चलते सड़कों पर घूमंतू प्रवृति के लोगों के समक्ष अनेकों प्रकार की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं।

भोजन के साथ साथ अन्य सामग्री दुकानें नहीं खुलने के कारण नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में सड़कों पर रह रहे लोगों की सेवा के लिए साबुन, सेनेटाईजर, मास्क, हाथों के दस्ताने आदि वितरित किए जा रहे हैं। सड़कों के किनारे निवास कर रहे लोगों को रोजमर्रा एक हजार भोजन के पैकेट भी दिए जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि लाॅकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए।

राजीव शर्मा गौड़ ने का कि गरीब, असहाय निर्धन निराश्रितों की सेवा में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। लाॅकडाउन की सफलता हमारे सहयोग पर ही निर्भर करती है। निर्धन परिवारों को सहायता पहुंचाने का यह लक्ष्य लगातार बढ़ रहा है। दो सौ पैकेट भोजन से चलाया गया यह अभियान अब एक हजार भोजन के पैकेट वितरित करने तक पहुंच गया है। खाद्य सामग्री भी निराश्रित परिवारों को दी जा रही है। जिससे ऐसे परिवार घरों में रहकर अपना गुजर बसर कर सकें। वीर गिरी, सोनू गुप्ता, गोविन्द भण्डारी, सोनू चैहान, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *