निर्धारित स्थानों से ही मिलेगी जरूरतमंदों को भोजन सामग्री

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 4 अप्रैल। जरूरतमंदों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने स्थान निर्धारित कर दिए हैं। अब निर्धाति केंद्रों पर ही जरूरमतंदों व गरीबों राशन उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना वायरस की वजह से किए गए लाॅकडाउन में दैनिक आधार पर मजदूरी कर घर चलाने वालों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन व संस्थाएं आगे आयी हैं। निजी स्तर पर भी लोग गरीबों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। गरीबों के लिए भोजन, राशन सामग्री आदि देने के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं।

इसके तहत नगर कोतवाली अंतर्गत दूधाधारी हैलीपैडद्व हरकी पैड़ी, दूधियाबंद, नगर कोतवाली के पास प्राईमरी स्कूल, ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन, जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर इंटर कालेज, थाना कनखल अंतर्गत हरिराम इंटर कालेज, थाना रानीपुर अंतर्गत सतसंग भवन, चिन्मय डिग्री कालेज, बहादराबाद में आर्य इंटर कालेज खेड़ली, आदर्श इंटर कालेज बौंगला व बेगमपुर, थाना सिडकुल में अंबेडकर चैक, प्राईमरी स्कूल रावली महूदद, पुलिस चैकी राजा बिस्किट, रोशनाबाद स्टेडियम, केविन केयर तिराहा, महादेवपुरम में केंद्र बनाए गए हैं।

जिला अधिकारी सी.रविशंकर की और से जारी आदेश में कहा गया है कि जो भी सामाजिक संगठन व संस्थाएं कोरोना महामारी के दृष्टिगत गरीब, असहाय, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों आदि को भोजन सामग्री वितरित करना चाहते हैं। निर्धारित केंद्रों पर ही भोजन सामग्री का वितरण करें। सभी केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व शाम को 6 से 8 बजे तक भोजन वितरण किया जाएगा। केंद्रों पर कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपना परिचय पत्र दिखाकर भोजन सामग्री प्राप्त कर सकता है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *