विडियो:-एक लाख 71 हजार नोटो की कावड़ बनी आकर्षण का केंद्र

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरियाणा के मोहित ने भी बनाई तीस हजार के नोटों की कावड़

हरिद्वार:-भगवान शिव के भक्त कावड़िए भव्य दिव्य मनमोहक कावड़ लेकर धर्म नगरी में पहुंच रहे हैं। शिवभक्त कावड़ियों के अनेकों रूप देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली शाहदरा के सागर राणा एक लाख 71 हजार के नोटों से बनी कावड़ लेकर धर्म नगरी पहुंचे हैं। नोट से बनी कावड़ आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी सागर राणा ने बताया कि हर साल भव्य दिव्य आकर्षक कावड़ मे जल भरकर रवाना होते हैं। सागर राणा ने नोटों की कावड़ में इस बार 41 हजार के 200 के नोट लगाए हैं।दस हजार नोट 50 के हैं।

सागर राणा ने कहा कि कावड़ियों के लिए हरिद्वार प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की है। भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। 7 से 8 दिन में दिल्ली पहुंच जाएंगे। नोटों से बनी कावड़ को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई। हरियाणा से पहुंचे मोहित ने भी 20 के नोटों से बनी 30,000 की कावड़ लेकर धर्म नगरी से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।कावड़ के नोट दान पुण्य एवं अन्य धार्मिक क्रियाकलापों में इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मोहित ने दी।

भक्ति से सराबोर कावड़ियों के अनेकों रूप देखे जा सकते हैं। कई कावड़िए तो अपने माता-पिता दादा दादी को लेकर कावड़ से बैठाकर ले जा रहे हैं।शिवभक्त कावड़िए भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए किसी भी कठिनाई से जूझने को तैयार हैं। कई किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा कर रहे हैं। युवा वर्ग में कावड़ को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा सकता है शिवभक्त कावड़ियों की भगवान शिव को समर्पित भक्ति की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *