केंद्रीय मंत्री निशंक से मिला प्रतिनिधिमण्डल

Haridwar News Politics
Spread the love

हरिद्वार, 4 मार्च। कृषि उत्पादन मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ स्थानीय सांसद व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे नेशनल हाईवे को कुंभ मेले से पूर्व पूरा किए जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून नेशनल हाईवे निर्माण को तेजी पूरा करने तथा दूधाधारी चैक से भीमगोडा पुल तक बनाए जा रहे अंडरपास की जगह सीधा लिंक मार्ग बनाए जाने की मांग की।  प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि भीमगोडा, भूपतवाला, पावन धाम, खड़खड़ी में एनएच प्राधिकरण द्वारा अंडरपास बनाने का कार्य किया जा रहा है। जोकि न्याय संगत नहीं है। इस क्षेत्र में हजारों की तादाद में व्यापारी व संत महात्मा निवास करते हैं। कांवड़ मेले व अन्य स्नान पर्वो पर हजारों यात्रीयों का आगमन भी होता है। ऐसे में प्राधिकरण द्वारा अंडर पास की जगह सीधा लिंक मार्ग बनाया जाए ताकि आने वाले समय में उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रीय निवासियों को कठनाई ना हो। डा.निशंक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर हरिद्वार की वस्तु-स्थिति से अवगत कराया वही राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधित अधिकारियों के साथ व रेल विभाग के चेयरमैन, अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ हरिद्वार में केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास के कार्यों की समीक्षा कर, विस्तारित चर्चा कर क्षेत्रीय विधायकों, पार्षदों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मार्च माह में ही बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि कुंभ मेले व चार धाम यात्रा के दृष्टिगत लक्सर में सेतु का निर्माण हरिपुर कलां में रेल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों व नए सेतु बनाए जाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र सिंह राजपूत, मुकेश सिंह ठाकुर, चंद्र प्रकाश शर्मा, जय सिंह बिष्ट, कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *