कूडा सडक पर फेंके जाने से संत समाज मे रोष

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 19 दिसंगर। कनखल स्थित दादुबाग पुलिया से हाईवे को जोड़ने वाले संत महेंद्र सिंह मार्ग पर कूड़ा डालने का निर्मल संतपुरा आश्रम ने विरोध जताया। आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह शास्त्री ने आश्रम में बैठक कर कहा कि संत के नाम पर जो मार्ग बना हुआ है उसे डंपिंग जोन बना दिया गया। जहां कूड़ा डाला जा रहा है उसके ठीक सामने ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी है। कूड़े के कारण सारा दिन बदबू उठती है। आनेजाने वालो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नगर निगम के अधिकारियों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। निगम अधिकारी कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी पलीता लगा रहे। उन्होने कहा कि समस्त क्षेत्र मे सडन बदबू हवा के साथ फैल रही है। लोगो की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। जल्द ही जिलाधिकारी को भी एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। संत मंजीत सिंह ने कहा कि निगम किसी अन्य जगह पर डंपिंग जोन बनाए। संत के नाम पर बने मार्ग में कूड़ा किसके आदेश पर डाला जा रहा। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर संत तरलोचन सिंह, संत बृजेन्द्र सिंह, जसविंदर सिंह, साहिब सिंह, केहर ,गगनदीप सिंह, सरबजीत सिंह, चेतन, पंकज आदि उपस्थित थे।
फोटा नं 6 सडक पर फैली गंदगी का नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *