किंग मेकर की भूमिका निभायेगी बसपा –नरेश गौतम

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 5 नवंबर। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा की जीत निश्चित है तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा का ही बनेगा। 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा उत्तराखंड में किंग मेकर की भमिका निभायेगी। शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नरेश गौतम ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस से जनता त्रस्त हो चुकी है तथा बसपा की तरफ उम्मीद के साथ देख रही है।

उन्होंने कहा कि इसी उम्मीद को देखते हुए सर्व समाज के लोग भारी संख्या में बसपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से मेहनत कर रहें है। जिसका परिणाम आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनावों में जरूर मिलेगा। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लोगों की भावनाओं को छला है। उन्होंने कहा कि जो विकास अब तक उत्तराखंड का होना चाहिए था वो नहीं हुआ है।

उन्होंने वादा कि बसपा सत्ता में आते ही सर्व समाज के विकास के लिये कार्य करेंगी। उन्होंने प्रदेश कार्यालय पर विधानसभा वार समीक्षा की तथा नये पुराने साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। उन्होंने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती को आयरन लेडी बताते हुए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे में उनके द्वारा चलायी गयी सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराया तथा कहा कि बसपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक हाजी शहजाद ने कहा जनता ने उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस का शासन देख लिया है तथा जनता दोनों दलों से ही नाउम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज का हित बसपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने मुस्लिम समाज को याद दिलाते हुए कहा कि बहन मायावती ने ही मुसलमानों को सर्वाधिक टिकट देने का काम किया।

प्रदेश महासचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बसपा उत्तराखंड में तेजी से उभर रही है तथा एक नये आयाम छुएगी। बैठक में राजदीप मैनवाल, अरुण कुमार, यूनुस अंसारी, मोनू राणा, रविन्द्र पनियाला, राकेश कुमार, रविन्द्र सहगल, विक्की मौर्य, वीरेश यादव, मदनलाल, पंकज सैनी, शुभम सैनी, नाथीराम, हाजी सरवत करीम अंसारी, डा.शहजाद, विनय खुराना, दीवान चंद, मुल्कीराज, संजीत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *