किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पेशवाई का स्वागत

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 8 मार्च। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर में महानिर्वाणी की पेशवाई में शामिल संत महापुरूषों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि संत महापुरूषों के तपबल व तपस्या से उत्तराखण्ड सुरक्षित है। दिव्य संत प्रदेश की खुशहाली में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। देवों की भूमि उत्तराखण्ड संत महापुरूषों के नाम से ही जानी पहचानी जाती है।

राज्य में देवी देवताओं का वास है। देश दुनिया के लोग संतों के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड आते हैं। उन्होंने कहा कि महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में परंपरागत धार्मिक क्रियाकलाप देखने को मिले। सनातन संस्कृति की झलक पेशवाई में दिखाई दी। हिंदू संस्कृति को विदेशी भी अपना रहे हैं। संत महापुरूषों के तपबल व प्रताप से ही देश दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आदि अनादि काल से ऋषि मुनियों पंरपरांओं को अपनाया जा रहा है। कुंभ मेला दिव्य व भव्य संपन्न हो। इसको लेकर सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई भी दी। पार्षद उदयवीर चैहान व सुन्दर सिंह मनवाल ने कहा कि सनातन संस्कृति धर्म की महत्ता को दर्शाने में संत महापुरूषों की जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतना कम है। युवा पीढ़ी को संत महापुरूषों के मार्गदर्शन में देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। आदि अनादि काल से नागा संयासी सनातन संस्कृति व धर्म की रक्षा कर रहे हैं।

ऐसे तपस्वी संतों के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालु भक्तों का उद्धार हो जाता है। स्वागत करने वालों में अजयदास महाराज, उमेश बर्मन, धर्मवीर, यशपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र पाल, मुकेश विश्नोई, शुभम, नीरज, श्यामसुंदर, आकाश वालिया, अंजु वालिया, मंजू देवी, रूचि चैधरी, आशु नौटियाल, शिल्पी नौटियाल, सीमा, रजनी वालिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *