त्यौहारों को लेकर चौकी प्रभारी ने की व्यापारियों के साथ बैठक

Haridwar News
Spread the love


प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 4 नवंबर। दीपावली व इस दौरान आने अन्य त्यौहारो को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये खड़खड़ी चैकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों की सजगता व सहयोग से ही सभी त्यौहार व कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते हैं।

कोरोना कॉल के चलते जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी त्यौहार मनाएं। खरीददारी के लिए बाजार में आने वाले ग्राहकों को कोरोना के प्रति बचाव से प्रेरित करने के लिए व्यापारी स्वयं मास्क व सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें। दिलबर सिंह कण्डारी ने कहा कि त्यौहारी सीजन में आपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले असमाजिक लोग भी सक्रिय हो जाते है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है।

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जनसहयोग व सक्रियता से ही आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है। कोरोना से बचाव के लिए सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। व्यापारी नेता सुनील सेठी ने कहा कि व्यापारी सदैव ही प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान भी व्यापारियों ने अपनी ओर से पुलिस व प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाईड लाईन का पालन अवश्य करें तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।

व्यापारी नेता विपिन शर्मा ने सूखी नदी मार्ग पर बने वैकल्पिक पुल के बन्द होने से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्या से चौकी प्रभारी को अवगत कराते हुए समस्या का निदान कराने की मांग की। बैठक में विकास शर्मा, सतीश शर्मा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया, देव भूषण पाण्डेय, वैभव सुखीजा, दीपक कुमार, सचिन कुमार, सुनीता सेठी, पंकज बंसल, अमन कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल विनोद सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *