लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना जनहित में नहीं: पूनम भगत

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 8 मई। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव पूनम भगत ने  कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। वहीं इस संकट के चलते कई देश आर्थिक मंदी के हालात झेल रहे हैं, इतना ही नहीं इस के चलते क्रूड आॅयल की कीमतें बहुत ही ऊंचे स्तर पर गिरी है लेकिन फिर भी पेट्रोल की कीमतें घटने की जगह उलटा बढ़ती हुई नजर आ रही है। आज फिर 50 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई है।

देश के हर राज्य मंे लाॅकडाउन है  परन्तु कई ऐसे राज्य है जो  ग्रीन जोन मे शामिल है। उनमें कुछ हद तक ढील दी गयी है जिसके बाद सड़कों पर कुछ वाहन नजर आये परन्तु दूसरी तरफ वाहन को चलाने वाले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम नजर आये ये बहुत ही निंदनीय विषय है। पूनम भगत ने कहा कि कोरोनावायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है। इस समय कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 रू. प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे शीघ्र अति शीघ्र वापस लिया जाना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *