मेयर पति पर लगाया मेडिकल कॉलेज का विरोध करने का आरोप

Politics
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 7 मई। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रैस को जारी बयान में कहा है कि जगजीतपुर स्थित स्लेजफार्म की जो भूमि सर्वसम्मति से भाजपा पार्षद दल के द्वारा भारत सरकार को दी गई है। वह अब भारत सरकार की हो चुकी है। यह जमीन भारत सरकार को मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु दी गई है। लेकिन मेयर पति अशोक शर्मा द्वारा हरिद्वार की जनता को गुमराह कर ऐसे विपत्ति काल में भी मात्र राजनीति की जा रही है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पहले यह बताएं कि 60 साल उनकी भी सरकार इस देश में रही है।

क्या एक भी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को मिला? अब अगर मिल गया है तो इसका विरोध क्यों किया जा रहा है। किसी भी मेडिकल कॉलेज को बनने में 2 से ढाई साल का समय लगता है। जिसमें हरिद्वार सहित आसपास के सैकड़ों युवाओं को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त होगी और क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास होगा। मेयर पति अशोक शर्मा इसलिए बौखला रहे हैं कि वह इस जमीन को खुर्द-बुर्द करना चाहते थे। जबकि यह जमीन अब भारत सरकार को हस्तांतरित हो चुकी है और शीघ्र ही इस पर मेडिकल कॉलेज बनेगा।

उन्होंने कहा कि अच्छा होता इस विपत्ति काल में वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करते। आज पूरा शहर गंदगी से अटा पड़ा है। स्ट्रीट लाइटें बंद है। लेकिन वह पिछले 3 साल से केवल भाजपा और उनके नेताओं पर आरोप लगाकर अपने दायित्वों से विमुख हैं। जिसकी असलियत हरिद्वार की जनता जान चुकी है। स्लेज फार्म की भूमि को खुद बुर्द करने के उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। विकास तिवारी ने कहा कि आज पूरी दुनिया मानवता की रक्षा के लिए कोरोना से लड़ रही है और कांग्रेस केवल राजनीति के लिए जनता से लड़ रही है।

सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा रही है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हैं और उन्हें उपचार भी दिया जा रहा है। इस दौर में कांग्रेसी और उनके नेताओं को नकारात्मक राजनीति छोड़ कर संक्रमितो की मदद को आगे आना चाहिए। राजनीति करने का वक्त उन्हें आगे भी मिल जाएगा। लेकिन वर्तमान समय दलगत राजनीति का नहीं है।
मेयर पति बोले
दूसरी और मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा है कि उन्होंने कभी मेडिकल कालेज बनाने का विरोध नहीं किया। पिछले वर्ष कोरोना महामारी की भारत में शुरूआत होने पर मेडिकल कालेज के लिए नगर निगम द्वारा दी गयी जमीन पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा डेढ माह के अंदर फैब्रीकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की घोषणा की गयी थी। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद आज तक अस्पताल नहीं बना। यदि कोविड अस्पताल बन गया होता तो जनता को इलाज में मदद मिलती। वे लगातार कोविड अस्पताल निर्माण की मांग कर रहे हैं। मेडिकल कालेज का उन्होंने आज तक कोई विरोध नहीं किया। यदि भाजपा जिला महामंत्री के पास मेडिकल कालेज बनाए जाने के विरोध का कोई प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करें। अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में भाजपा सरकार व विधायक की विफलता को छिपाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन जनता समझदार है और सच्चाई जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *