बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 9 जून। शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निगम परिसर में प्रदर्शन कर मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। सुनील कुमार ने कहा कि कोविड क्रफ्यू के चलते बाहर से यात्रीयों के नहीं आने के बावजूद शहर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जगह-जगह लगे कचरे के ढेर से दुर्गन्ध उठ रही है।

सुनील कुमार ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के नियुक्त की गयी केआरएल कंपनी द्वारा लगभग 365 रुपए मीट्रिक टन के हिसाब से कूड़ा उठाया जाता था। कूड़े के साथ मरे हुए जानवर, सड़क किनारे की सिल्ट आदि भी उठाई जाती थी। लेकिन अब जो नई कंपनी आयी है। उससे कूड़ा तक नही उठ रहा। मुख्य नगर आयुक्त ने निगम का चार्ज लेने पर कहा था कि सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी। लेकिन ऐसा कुछ नही दिख रहा। सड़कों के किनारे कई कई दिनों तक कचरे के ढेर लगे रहते हैं। अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए भी नहीं जाते।

विशाल राठौर व संगम शर्मा ने कहा कि कूड़ा निरंतर नही उठने से संक्रामक बीमारियों का खतरा शहरवासियों पर मंडरा रहा है। सड़कों पर जगह जगह लगे कचरे के ढेर से उठ रही दुर्गन्ध के चलते से सड़क से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, मनोज जाटव ने कहा कि यदि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुचारू नही की गयी तो कूड़ा अधिकारियों के कार्यालय के बाहर फेंका जाएगा। इस अवसर पर पार्षद जफर अब्बासी, अनुज सिंह, तासीन अंसारी, जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, दीपक कोरी, कुशलपाल सिंह, अमन राठौर, विशाल राठौर, हरद्वारी लाल, संदीप कुमार, सतेंद्र वशिष्ठ, सुमित भाटिया, हाजी शाहबुद्दीन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *