महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी बने सनातन परिषद के यूपी प्रभारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 26 जुलाई। अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने परिषद की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी और सभी से सनातन परिषद की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया है। पदाधिकारियों ने तन मन धन से सनातन और संगठन के लिए समर्पित रहने का भरोसा दिलाया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर स्थित अखिल भारतीय सनातन परिषद के केंद्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया।

उमाकांत द्विवेदी को उत्तर प्रदेश का राज्य संयोजक, विष्णु तिवारी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व योगेश कुमार को उत्तराखंड प्रदेश सदस्य नियुक्त किया। सोनी, जितेंद्र, धीरज लाल को गुजरात प्रदेश के संयोजक, अध्यक्ष नियुक्त किया। अर्चना शर्मा को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सनातन धर्म की विचारधारा को देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना और सभी सनातनियों को गौरव की अनुभूति कराना ही परिषद का लक्ष्य है। उन्होंने सभी से सनातनी होने के नाते एकजुटता के साथ सनातन धर्म की पताका फहराने का आह्वान किया।

अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर महेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन के प्रचार प्रसार में संतों ने हमेशा ही बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी के प्रयास से देश ही नहीं विदेश में भी सनातनी बंधु जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर एकता के सूत्र में कदमताल कर रहे हैं। गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सोनी जितेंद्र धीरजलाल ने कहा कि आज के समय में सभी साथियों को एकजुट होने की आवश्यकता है और श्रीमंत रविंद्रपुरी ने यह बीड़ा उठाया है। इसके लिए उनका जितना आभार जताया जाए कम है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविक्षित रमन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार बत्रा, राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष युवा मानवेंद्र सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री सुधांशु वत्स ने किया। पटका पहनाकर नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *