श्रीचंद्र जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा-महंत राघवेंद्र दास

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 21 सितम्बर। उदासीनाचार्य जगद्गुरू भगवान श्रीचंद्राचार्य महाराज की 529वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण एवं श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बैण्डबाजों व भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज एवं महंत जयेंद्र मुनि ने बताया कि शोभायात्रा चंद्राचार्य चौक से प्रांरभ होकर पुराना रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा, शिवमूर्ति, चित्रा टाकीज वाली गली से होते हुए निरंजनी अखाड़ा, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, चेतनदेव कुटिया, बंगाली मोड़ होते हुए राजघाट स्थित श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में सपंन्न होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज करेंगे। शोभायात्रा में योगगुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि, मुखिया महंत भगतराम महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, बाबा हठयोगी, महंत प्रेमदास, महंत बलवंत दास, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल, एसएसपी परमेंद्र डोबाल सहित सभी अखाड़ों के संत, गणमान्य लोग व श्रद्धालुजन शामिल होंगे। महंत राघवेंद्र दास महाराज एवं महंत जयंेंद्र मुनि ने बताया कि भगवान श्रीचंद्र जयंती के उपलक्ष्य में दोनों उदासीन अखाड़ों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *