तनवीर
हरिद्वार, 15 जून। पंजाब के लुधियाना में आयोजित की जा रही नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। आशिहारा के स्टेट सेक्रेटरी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 16 व 17 जून को आयोजित की जा रही नॉर्थ इंडियन कराटे चैंपियनशिप में पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों के करीब 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में आशिहारा के 19 खिलाड़ी शामिल होंगे।
जिनमें निहाल शर्मा, जय छोकर, समृद्धि चौहान, ऋषभ चौहान, अनुरोध, अजय शर्मा, शिवन्या, तृप्ति, शिवम कुमार, मनीष कुमार, नदीम, गौरव सैनी, कुलश्रेष्ठ, रोहन सैनी, आर्न गुप्ता, दक्ष शर्मा, आरुषि पुंडीर, यश गुप्ता शामिल हैं। अमित कुमार चौधरी ने कहा कि आशिहारा के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दो दिवसीय नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ी शानदान प्रदर्शन कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।