मानव सेवा की मिसाल कायम कर रहे श्रीमहंत रविंद्रपुरी: राठौर

Dharm
Spread the love

अमरीश

ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने श्रीमहंत के सेवा कार्यो को सराहा


हरिद्वार: कोरोना आपदा में श्रीमहंत रविन्द्र पुरी मानव सेवा की नई मिसाल कायम कर रहे हैं। उनका समर्पण और सेवा भाव पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। यह विचार ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने व्यक्त किए। राठौर ने मंगलवार को श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके सेवा कार्यों को सराहा।
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि कोरोना आपदा की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की लड़ाई को श्रीमहंत रविंद्र पुरी अपने सेवा पर कल्पों के माध्यम से मजबूत कर रहे हैं। श्रीमहंत के कुशल नेतृत्व में मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी दीन-दुखियों, असहाय और भूखों के लिए मददगार बना हुआ है। उन्होंने शासन-प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर मदद करने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताया।

वही श्रीमान रविंद्र पुरी ने कहां की कोरोना आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ-साथ सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं और महानुभाव का यह दायित्व बनता है कि हम सब लोग मिलकर अपने आसपास गरीब जरूरतमंद लोगों की प्रशासन के माध्यम से मदद करें। श्रीमहंत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक दान देने की अपील भी की। साथ ही ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर को यह भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य जारी रखेंगे। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, दिगम्बर स्वामी धनंजय, दिगम्बर अमृतपुरी, टीना, प्रतीक सूरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *