मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा: मुखर्जी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

सौहार्द एकता हमारी पहचान :-अनीस पीरजी

हरिद्वार। हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए राजकुमार मुखर्जी और अनीस पीरजी कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित लोगों की जी जान से सेवा करने में जुटे हुए है। शिवालिकनगर बहादराबाद मार्ग पर स्थित होटल क्लासिक हेरीटेज में वार्ता के दौरान राजकुमार मुखर्जी ने बताया कि कोरोना के संकट के काल में अनीश ठेकेदार के साथ मिलकर भोजन, आक्सीजन सहित अन्य सुविधाओं को जरूरतमदों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। मानवता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, इसलिए आपसी भाईचारे का संदेश देने के लिए अनीस ठेकेदार की पहल पर उन्होंने सेवाकार्य शुरू किया है।

उन्होंने कहा समय की मांग है कि हर व्यक्ति को अपने स्तर से दूसरे की मदद के लिए खडा़ होने का प्रयास करना चाहिए। केवल सरकार के भरोसे ही हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा नहीं किया जा सकता। अनीस पीरजी ने कहा कि पीडि़तों की सेवा करने से उन्हें सुखद अनूभूति प्राप्त हो रही है। ऊपर वाले ने उन्हे इस लायक बनाया है कि वे अन्यों की मदद कर सके। इसलिए वे इस नेक कार्य को करने का प्रयास कर रहे है। हिंदु मुस्लिम होने से पहले लोग मानव है और मानवता की सेवा ही सबसे बडी़ सेवा है। आपस में मिलकर कार्य करने से समाज में सौहार्द का वार्तावरण कायम होता है।

कोरोना महामारी से समाज के सभी वर्ग के लोग पीड़ित है। ऐसे में सभी लोगों को मदद के लिए सामने आना चाहिए। उन्होंने समाजसेवी नारायण आहूजा का भी आभार जताते हुए कहा कि नारायण आहूजा भी उनके साथ इस सेवा कार्य में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *