नाबालिक भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 10 अप्रैल। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में परिजनों की डांट से नाराज नाबालिग भाई बहन ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतकों की पहचान बाबर कालोनी निवासी समीर पुत्र फारूख 16 वर्ष व अलीसवा पुत्री फारूख 14 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। दो बच्चों के एक साथ आत्महत्या करने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना मंगलवार देर रात की है। देर रात लाल पुल रेलवे ट्रैक पर एक किशोर और एक किशोरी के शव पड़े होने की पुलिस कंट्रोल से मिली सूचना पर एसएसआई राजेश बिष्ट, एसआई प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

आरपीएफ और जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर मौजूद आसपास रहने वाले लोगों से शवों की पहचान कराने का प्रयास किया गया तो साकिब व साजिद ने शवों की पहचान अपने भाई समीर और बहना अलीसवा के रूप में की। बताया कि मां के डांटने से नाराज होकर अलीसवा घर से निकल गयी थी। उसके पीछे समीर भी निकल गया। समीर को फोन किया तो उसने आत्महत्या करने की बात कही।

दोनों की तलाश शुरू की तो रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले। एसएसआई राजेश बिष्ट ने बताया कि बच्चो के पिता पेशे से ड्राइवर हैं। परिजनों से पूछताछ में फिलहाल बच्चों के डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी है। मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *