मोदी, राहुल फेल उत्तराखण्ड में चलेगा केजरीवाल का जादू-नरेश शर्मा

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 16 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इन दोनों ही नेताओं की उत्तराखंड में हुई रैली निष्प्रभावी साबित हुई हैं। अब आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जादू चलने वाला है।

गुरुवार को देहरादून में संपन्न हुई कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद प्रतिक्रिया देते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की रैली भी निष्प्रभावी साबित हुई है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को हुई रैली भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई। जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अब तक उत्तराखंड के सभी दौरे बेहद प्रभावशाली साबित हुए हैं।

जनता ने मोदी और राहुल दोनों को गंभीरता से नहीं लिया। जबकि अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित की गई चारों घोषणाओं को जनता ने हाथों-हाथ लिया है। चाहे 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने की बात हो, हर परिवार को सरकारी नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा और हर महिला को 1000 रूपए प्रतिमाह देने की आम आदमी पार्टी की घोषणाओं का असर आम आदमी पर साफ दिखाई दे रहा है। उसके फल स्वरुप आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की राजनीति का स्वरूप ही बदल देगी। पहले 4 दिसंबर और अब 16 दिसंबर की दोनों रैलियों के बाद स्पष्ट हो गया है कि उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों का प्रभाव खत्म हो रहा है और आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *