नियम व शर्तो के साथ बार्डर खोले जाएं⪫ चोपड़ा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 12 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना से धर्मनगरी हरिद्वार का पूर्ण रूप से व्यापार चैपट हो जाने से मायूस व चिंतित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ  व्यापारी नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बड़ी पुरानी सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्र लिखकर मांग की दिल्ली प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब इत्यादि राज्यों के तर्ज पर  कोरोना से बचाव के संसाधनो व नियम शर्तों के साथ उत्तराखंड के समस्त बॉर्डर तीर्थयात्रियों व सैलानियों के लिए खोले जाएं।

ताकि उत्तराखंड  सहित हरिद्वार का व्यापारी अपना कारोबार पूर्व की भांति संचालित कर सकें। कोविड-19 के चलते हरिद्वार के हृदय स्थल मोती बाजार, बड़ा बाजार, भल्ला रोड, राम बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, कुशा घाट, गऊघाट इत्यादि क्षेत्रों के व्यापारियों का अरसे से कारोबार बंद होने के कारण व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन विषयों के दृष्टिगत राज्य सरकार शीघ्र ही बॉर्डर खोलकर तीर्थयात्री व सैलानियों को धर्मनगरी हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से प्रवेश की अनुमति दें।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा राज्य सरकार को तीर्थ नगरी हरिद्वार के व्यापारियों की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत शीघ्र ही उत्तराखंड के बॉर्डर तीर्थ यात्रियों व सैलानियों के लिए कोविड-19 के बचाओ के संसाधनों व नियम शर्तों के साथ प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने चाहिए। ताकि व्यापारी अपना पूर्ण रूप से व्यापार संचालित कर सकें और अपनी जीविका में परिवार का पालन पोषण पूर्व की भांति संचालित कर सकें।

उन्होंने यह भी कहा अन्य राज्यों में व्यापारियों को व्यापार करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रोत्साहित कर योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन उत्तराखंड के व्यापारियों के लिए कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष रुप से कोई योजना ना चलाया जाना न्यायसंगत नहीं है। चोपड़ा ने कहा  उत्तराखंड सरकार की नैतिक जिम्मेदारी के साथ आम जनता को कोरोना से भी बचाना है और व्यापारियों का व्यापार कैसे संचालित हो सके।

इसके लिए इच्छा शक्ति के साथ बड़े निर्णय लेकर तीर्थ यात्रियों में सैलानियों के लिए उत्तराखंड के बॉर्डर को खोले जाने पर विचार किया जाना चाहिए। मोती बाजार व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेश खुराना ने कहा हरिद्वार के मुख्य बाजार कोविड-19 की महामारी की वजह से तीर्थयात्रियों का पूर्ण रूप से हरिद्वार में आगमन ना होने के कारण व्यापार चैपट हो चला है। व्यापारी दयनीय हालातों से गुजर रहे हैं। स्कूलों द्वारा फीस जमा कराने का दबाव व बिजली व पानी के बिलों सहित अन्य  टैक्सो का भुगतान अदा नहीं कर पा रहे हैं।

यदि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही यात्रियों के आगमन व व्यापार संचालित करने के लिए उचित प्रबंधन नहीं किए गए तो आने वाले समय में व्यापारी और विकट समस्याओं से गिरते चले जाएंगे। उन्होंने कहा शीघ्र ही राज्य सरकार व्यापारियों की पीड़ा को समझते हुए एक बड़ी समीक्षा के साथ व्यापार को पटरी पर लाने के लिए जनहित में उचित कदम उठाए। बैठक में नानकचंद साई, राजेश कुमार, संजय भारद्वाज, हितेश कोठियाल, उदय मान जैसवाल, हंसराज अरोड़ा, ऋषि खन्ना, छोटेलाल शर्मा, ओमप्रकाश, आरएस रतूड़ी, विजेंदर रावत, रवि अरोड़ा, मुकेश राणा, किशन लाल आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *