निर्माण कार्य बने मुसीबत का सबब: सुनील अरोड़ा

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 02 मार्च। सड़कों के निर्माण कार्यों के दौरान व्यापारियों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भूमिगत बिजली लाईन व नेचुरल गैस पाइप लाईन निर्माण कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। व्यापारी कॉम्पलेक्स के सामने सड़कों की खुदाई के कारण व्यापारी अपनी दुकानों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या मुख्य बाजारों में खरीददारी करने पहुंच रहे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़क के किनारे भारी मात्रा में मिट्टी, पत्थर फैले हुए है। वाहन पार्किंग की जगह नहीं होने के कारण वाहन स्वामी सड़कों पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं जबकि यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा सड़कों पर खड़े वाहनों के चस्पा चालान भी किये जा रहे हैं। कई बार उपभोक्ताओं व पुलिस कर्मियों की नोकझोंक के नजरे भी देखने को मिल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में ग्राहक दुकानों पर पहुंचते हैं लेकिन वाहन पार्किंग स्थल पर मिट्टी के ढेर महीनों से पड़े हुए है जिन कारणों से वाहन खड़े करने का स्थान नहीं मिल रहा है। कई बार तो ग्राहक सड़कों पर ही अपनी वाहनों को खड़ा कर देते है। व्यापारी सुनील गुलाटी का कहना है कि भूमिगत बिजली लाइन व नेचुरल गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान काफी अनियमितताएं बरती जा रही है। बड़े-बड़े गड्ढे सड़कों के किनारे खोद दिये गये है। दुकानों में ग्राहक प्रवेश नहीं कर पा रहा है। यातायात पुलिसकर्मी तुरन्त वाहनों पर चस्पा चालान करने की कार्रवाई को रहे हैं। क्षेत्र के लोग भी निर्माण कार्यों से परेशान है। एक साथ शहर की सड़कें खोद दी गयी है। निर्माण कार्य पूरा होते नजर नहीं आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की जांच करनी चाहिए। आधे-अधूरे निर्माण कार्यों के कारण सड़कों की हालात खराब है। जाम से लोग जूझ रहे हैं। विभागों का आपसी तालमेल न होना लोगों पर असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये। सड़कों के किनारे खड़े वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई भी कुछ समय के लिए पुलिस को बंद करनी चाहिए। सड़कों पर जाम की स्थिति आये दिन बनी रहती है। बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटना का कारण बने हुए है। मिट्टी सड़कों से नहीं हटायी जा रही है। अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से निर्माण कार्यों को लेकर बैठक कर उचित निर्देश देने चाहिए। पूरा शहर निर्माण कार्यों से प्रभावित हो रहा है। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस ओर जन प्रतिनिधियों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *