पहली बारिश भी नहीं झेल पायी करोड़ों की लागत से बनी आल वेदर रोड़-अंजू मिश्रा

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 21 जून। महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने आरोप लगाया है कि करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई सड़कें पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। इससे सड़कों की गुणवत्ता को लेकर किए गए दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग भी उठाई। प्रैस को जारी बयान में अंजू मिश्रा ने कहा कि जिस ऑल वेदर रोड का व्यापक प्रचार-प्रसार बड़ी उपलब्धि के रूप में किया गया। वह ऑल वेदर रोड एक बरसात में ही जगह जगह से ध्वस्त हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ थानो बडोसी फ्लाई ओवर मे कितनी घटिया सामग्री लगाई गई है, और तो और हरिद्वार की सङकों में जहाँ तहां गड्ढे हो गये हैं। यह निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से परिपूर्ण यह कार्य प्रणाली सड़क हादसों को आमंत्रण दे रही है। चारधाम परियोजना पर हजारों करोड़ का खर्च आया और वह पहली बारिश मे ही बहा गया। अगर उस रोड पर ट्रैफिक चल रहा होता तो कितनी मासूम जाने जा सकती थी। लेकिन भाजपा सरकार के कानो पर अभी तक जूं नही रेंगी।

कुम्भकर्ण तो छह महीने सोता था। भाजपा सरकार तो सात सालों से सो रही है। सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री केयर फंड हो या कुम्भ के निर्माण कार्य हो, या चार धाम आल वैदर परियोजना या थानो रोड का मामला हो सभी परियोजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *