पार्षद सुनीता शर्मा ने किया पार्क के सौन्दर्यकरण कार्य का उद्घाटन

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 दिसंबर। श्यामलोक कॉलोनी भूपतवाला में हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा ने उद्घाटन किया। पार्षद सुनीता शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने का काम कर रही है। हरिद्वार को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक निरंतर प्रयासरत हैं। श्यामलोक कॉलोनी, गंगा विहार, जसविंदर एनक्लेव, सत्यम विहार, श्रद्धा पुरम, जीडी पुरम आदि तमाम कॉलोनियों में पार्को का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिसके लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक बधाई के पात्र हैं।

पार्को का सौन्दर्यकरण होने से जहां बच्चों को खेलने का स्थान मिलेगा वहीं बड़े बुजुर्ग व्यायाम व सैर करने का आनन्द उठा सकेंगे। तेजी से विकास करने में जुटे मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से भूमिगत विद्युत व गैस लाईन योजनाओं का लाभ हरिद्वार को मिला है। वार्ड अध्यक्ष सीताराम बडोनी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा के प्रयासों से अवैध कब्जे हटाकर पार्को के सौन्दर्यकरण कराने का कार्य शुरू हो पाया है।

भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जहां निरंतर विकास कार्य कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के नेता आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार व उसके नेताओं की उपेक्षा के चलते पार्को की हालत बदतर हो चुकी थी। प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है हरिद्वार स्मार्ट सिटी के तौर पर तेजी से उभर रहा है। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से कई फ्लाईओवर बन रहे हैं। जिनके पूरा होने पर हरिद्वार को जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी।

इस दौरान रामअवतार शर्मा, सनी गिरी, मोहित कुमार, डा.प्रभात सिंह, देवेंद्र पंत, नरेंद्र पाटीदार, डा.एमएल वर्मा, नरेंद्र, आनंद गिरी, मनोज अग्रवाल, कमल कुमार, सीता देवी, प्रमिला देवी, बीना देवी, विमलेश, लक्ष्मी, बीना, सत्य प्रकाश, महेश, लाखन सिंह, अविनाश सिंह, रितेश वशिष्ठ, श्याम पांडे, मीना रावत, सोनू शर्मा, संजय लाल शर्मा, चारू शर्मा, मोहित, हरियाल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *