प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति ना करें दल-स्वामी प्रबोधानन्द गिरी

Haridwar News Politics
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 22 मई। हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष म.म.स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महाराज ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस संकटकाल में किसी भी राजनैतिक दल को गरीब व प्रवासी मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश का मजदूर पैसे व खाने की किल्लत के चलते अपने-अपने प्रदेशों को रवाना हो रहे हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों को मानवता का परिचय देते हुए उनकी सहायता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस महामारी में भी बसों को यूपी भेजकर राजनीति कर रही है। जबकि अपने राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में विफल हो रही है।

कोरोना महामारी के चलते पूरा देश संकट में है। लाॅकडाउन के चलते कामधंधा बंद होने से गरीब मजदूर वर्ग बेहद संकट में है। मजबूरी में मजदूर अपने घर लौट रहे हैं। लौटने के लिए साधन नहीं मिलने पर पैदल लौट रहे कई मजदूर जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में सभी को मानवता दिखाते हुए मजदूरों की मदद करनी चाहिए। सरकार को सभी मजदूरों को सकुशल उनके घर पहुंचाने के इंतजाम करने चाहिए। साथ ही गरीब मजदूरों को नकद वित्तीय सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे मजदूर कर्ज के जाल में ना फंसे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बीमार हो रहे लोगों के उपचार की सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है।

मरीज भगवान भरोसे इस बीमारी से स्वस्थ हो रहे है। क्योंकि इस बीमारी का ईलाज ही नहीं है और न ही सरकार के पास उपचार की कोई पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि दूसरे प्रदेशों से लौट रहे उत्तराखण्ड के प्रवासी मजदूरों को क्वांरटाइन में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कोरोना वायरस फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सभी को चीन में बने सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *