कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा गौड़

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

कांग्रेसी कार्यकर्ता दोनों कोरोना योद्धाओं को कर रहे सेल्यूट

हरिद्वार, 2 मई। उत्तरी हरिद्वार निवासी कांग्रेस जिला महासचिव बादल गोस्वामी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा गौड़ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए आम जनमानस की सेवा में दिन रात जुटे हुए हैं। बादल गोस्वामी व राजीव शर्मा गौड़ उत्तरी हरिद्वार में मोतीचूर, भूपतवाला, दूधाधारी चैक, भीमगौड़ा, खड़खड़ी, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप पार्किंग व हरकी पैड़ी क्षेत्र में सड़कों पर रहकर गुजर बसर करने वाले हजारों निराश्रितों को रोजाना निस्वार्थ सेवाभाव से निजी संसाधनों से सेवेरे की चाय, दोपहर व शाम का खाना उपलब्ध करा रहे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से उपजे विपरित हालात में कठिनाईयों का सामना कर रहे गरीब, निराश्रितों को कोरोना योद्धा के रूप में सामने आए दोनों युवा नेताओं की मदद से काफी राहत मिली है। कांग्रेस जिला महासचिव बादल गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गरीबों के उत्थान की पक्षधर रही है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से किए गए लाॅकडाउन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व की प्रेरणा से गरीबों की सेवा कर रहे हैं। बादल गोस्वामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में गरीब, निर्धन परिवारों की सेवा करने से मन को प्रसन्नता मिलती है। राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना से सेवा के कार्यो को प्रमुखता देनी चाहिए। राजीव शर्मा गौड़ ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर पूजा है। कोरोना जैसे घातक वायरस की वजह से आज पूरी दुनिया संकट में है। भोजन प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता है। लेकिन सड़कों पर रहकर दूसरों की मदद पर आश्रित निराश्रितों के सामने पेट भरना सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में उन्हें भोजन कराने का जो बीड़ा उठाया गया है। उसे लाॅकडाउन हटने तक निरंतर जारी रखा जाएगा। बेघर व निराश्रितों को भोजन कराने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व साबुन आदि भी नियमित रूप से वितरित किए जा रहे हैं।

भोजन वितरण करने के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सीख भी जा रही है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि निराश्रितों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान की जाए। जिससे लाॅकडाउन का पालन सही रूप से हो सके। आमजन से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि घर में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए चिकित्सकों व सरकार के निर्देशों पालन करते हुए लाॅकडाउन को सफल बनाएं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *