ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पाबंद क्षेत्र में तीस परिवारों को दिया राशन

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 2 मई। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ओर से पाबंद क्षेत्र के त्रिमूर्ति नगर में तीस जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए राशन किट उपलब्ध करायी। राशन किट पटवारी तेलूराम की मौजूदगी में समाजसेवी अहसान अंसारी ने जरूरतमंदों को सौंपी। इससे पूर्व हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के अधिशासी अभियंता रामजी लाल के दिशा निर्देशों पर सौ परिवारों को राशन दिया गया है। अधिशासी अभियंता रामजी लाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मिलजुल कर ही गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद की जा सकती है। केंद्र व राज्य सरकार लगातार जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं।

बंद के दौरान श्रमिकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। सेवा कार्यो के माध्यम से लाॅकडाउन को सफल बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। सीलबंद वार्ड त्रिमूर्ति नगर के तीस जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गयी है। उन्होंने चिकित्सों व पुलिसकर्मियों का भी डयूटी के प्रति आभार प्रकट किया। समाजसेवी अहसान अंसारी ने कहा कि सीलबंद वार्डो की सेवा में रात दिन सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं। बड़ी संख्या में कंटनेमेंट जोन में शामिल किए गए वार्डो में कामगार रहते हैं। सेवा कार्यो से ही जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *