तनवीर
हरिद्वार, 16 सितम्बर। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा 20 से 27 सितम्बर तक रूद्रपुर में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय खेलों के लिए प्रदेश बॉस्केटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया।
भेल सेक्टर-1 स्थित रामलीला मैदान के बॉस्केटबॉल कोर्ट पर खिलाड़ियों के चयन के दौरान सचिव संजय चौहान ने बताया कि महिला टीम में श्वेता, आयुषी, समृद्धि, इशिका सिंह, श्रेया, तानिया पुंडीर, आस्था अरोड़ा, यशिका बिष्ट, आकांक्षा, आराध्या चौहान, अपूर्व सिंह व स्वाति व पुरूष वर्ग में वैभव चौधरी, निकुंज चौधरी, विवेक कुमार, पुनीत कुमार, हार्दिक शर्मा, गौरांग, शिव सभरवाल, प्रियांशु कुमार, अश्मित चौहान, रजत सिंह पुंडीर, विवेक कुमार व सोनू शाह चुने गए हैं।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी, सदस्य मयंक गुप्ता, सह सचिव योगेश शर्मा, कोच आलोक सिंह, अनुज कुमार, शिवम आहूजा, लक्ष्य शर्मा, मनोरम शर्मा आदि मौजूद रहे।