भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किए सेनेटाइजर, मास्क व तुलसी के पौधे

Social
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 18 जून। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक मार्ग पर राहगीरों को सेनेटाइजर, मास्क व तुलसी के पौधे वितरित किए। जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कि वैश्विक महामारी में सचेत रहने की आवश्यकता है। सजगता व सतर्कता से ही इस बीमारी को हराया जा सकता है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समय समय पर भाजपा कार्यकर्ता आमजनमानस को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। विक्रम भुल्लर ने कहा कि अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना चाहिए। आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।

तुलसी का पौधा स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होता है। प्रत्येक नागरिक को अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार बार हाथों को धोते रहें। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। आशीष चौधरी ने कहा कि मूंह पर मास्क का प्रयोग बाहर निकलते समय अवश्य करें। हाथों को सेनेटाइजर से अवश्य धोना चाहिए। कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावनाओं को समझने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचे रहें। घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

आशीष चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग रूप से कार्य कर रही है। सरकार को सहयोग करने की आवश्यकता है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। सेनेटाइजर व मास्क वितरित करने वालों में मनदीप, साहुल, गर्व, अंकित, मृदुल कौशिक, ऋषभ, कशिश मित्तल, सागर गोयल, अंकित राजपूत आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *