अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की गरीबों की मदद के लिए राहत कोष में दान देने की अपील

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

राकेश वालिया

गरीबों की मदद के लिए आगे आएं अखाड़े, आश्रम, धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

हरिद्वार, 29 मार्च। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कोरोना संकट में सभी अखाड़ों, आश्रमों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से गरीबों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। प्रैस के माध्यम से जारी अपील में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कोराना वायरस का संक्रमण फैलने से पूरी दुनिया इस महामारी के खतरे से जूझ रही है। भारत में इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार को लाॅकडाउन का निर्णय लेना पड़ा। लाॅकडाउन होने से सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब मजदूरों को उठानी पड़ रही है। जगह-जगह शहरों में विभिन्न प्रदेशों के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं। घर से दूर शहरों में फंसे इन मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार में भी विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक फंसे हुए हैं। घाटों पर रहने वाले फक्कड़ साधु, भिखारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संकट के इस समय में असहाय स्थिति में फंसे लोगों की मदद करना सबका दायित्व है। ऐसे में अखाड़ों, आश्रमों, धार्मिक व अन्य सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर गरीबों को भोजन व अन्य सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी ने गरीबों की मदद के अपनी ओर से 16 लाख रूपए की मदद की है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम महाराज सहित कई अखाड़े व आश्रम अपनी ओर से प्रशासन को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। देशव्यापी इस संकट से पार पाने के लिए धन की भी अत्यन्त आवश्यकता है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने एक राहत कोष बनाया है। सभी को अपने सामर्थ के अनुसार कोष में योगदान करना चाहिए। इस सबके अलावा लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करें। घरों से बाहर नहीं निकलें। देश को कोरोना से बचाने के लिए घरों में रहकर सरकार, चिकित्सकों, नर्सों, अन्य चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मचारियों व पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करें। सभी के सहयोग से ही कोरोना को नियंत्रित कर समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि घरों में रहें और मां भगवती की आराधना करें।

भगवती की कृपा से जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। श्री मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि पूरा देश आज विकट स्थिति का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस से उपजे इस संकट को समाप्त करने के लिए जनसहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। सभी नियमों का पालन करें। लाॅकडाउन में घरों में रहें। जिससे इस वायरस का फैलाव रोका जा सके। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज व महंत ओमकार गिरी महाराज ने कहा कि चिकित्सकों सहित पूरी सरकारी मशीनरी इस वायरस को नियंत्रित करने के प्रयासों में लगे हुए हैं। घरों में रहकर उनके प्रयासों को आगे बढ़ाने में योगदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *