प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस भेजे जाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जलायी नोटिस की प्रतियां

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी किए जाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चैक से चंद्राचार्य चैक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और नोटिस की प्रतियां जलायी। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी विगत कई दिनों से माँ गंगा को स्केप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश के विरोध में आंदोलनरत है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाए जा रहे है। उसी से भयभीत होकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश प्रभारी एवम प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस भेजकर ओछी मानसिकता को दर्शाया है।

हेमा भण्डारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे नोटिस एवमं मुकदमो से डरने वाली नही है। माँ गंगा के सम्मान की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक माँ गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस नही मिल जाता। पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने बताया कि बीजेपी ने नोटिस भेजकर अपनी कथनी और करनी में फर्क को पूरी तरह उजागर कर दिया है। गाय ,गंगा और हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी सरकार के कार्यकाल को साढ़े तीन साल से भी अधिक का समय बीत चुका है।

लेकिन गंगा को स्केप चैनल बताने वाले अध्यादेश पर सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी है। अध्यादेश के विरोध में तीर्थ पुरोहित समाज के आंदोलन को लगभग तीन सप्ताह को गए हैं। लेकिन आज तक बीजेपी का कोई विधायक, मंत्री या सांसद उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। को यह हाल तब है जब शहरी विकास मंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री हरिद्वार से चुनकर आते है। आम आदमी पार्टी आंदोलनों से जन्मी पार्टी है और ऐसे नोटिस व फर्जी मुकदमो से डरने वाली नही है। जब तक माँ गंगा को उसका मूल स्वरूप नही मिल जाता।

तब तक आम आदमी पार्टी ऐसे ही प्रदर्शन कर प्रदेश की सोई सरकार को जगाने का काम करेगी। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह, अधिवक्ता सचिन बेदी, अधिवक्ता चंचल, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, रघुवीर सिंह पंवार, सोनिया कामरा, संजू नारंग, तनुज शर्मा, बॉबी कश्यप, दिनेश कुमार, दानिश खान, अमन और मनीष आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *