पूर्वांचल बिहार महासभा की बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 27 अगस्त। पूर्वांचल बिहार महासभा की संयुक्त बैठक निर्मला छावनी में पूर्वांचल बिहार महासभा के चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में व दिनेश पांडे के संयोजन में दिनेश पांडे के आवास पर की गई। बैठक में पूर्वांचल बिहार महासभा की उत्तराखंड में भावी रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई एवं प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से शशी भूषण पांडे को प्रदेश अध्यक्ष तथा विमला पांडे को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। चंद्रकांत पांडे ने बताया कि बैठक में सरस्वती मंदिर का निर्माण पर सर्व समिति से पारित किया गया। जल्द ही सरस्वती मंदिर का निर्माण किया जाएग। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि पूर्वांचल बिहार महासभा के पदाधिकारी जल्द कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर पूर्वांचल घाट बनवाने की मांग करेगा। जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी व वार्ड कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।

हर महीने एक बैठक रखने का प्रस्ताव भी पास किया गया। सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि आने वाले 2 अक्टूबर को पूर्वांचल बिहार महासभा का भव्य सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें समस्त पूर्वांचल व बिहार वासी उत्तराखंड में रहने वाले लोगों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। दिनेश पांडे ने कहा कि पूर्वांचल बिहार महासभा के लिए एक धर्मशाला बनवाने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा।  तीर्थ नगरी में रह रहे सभी पूर्वांचली लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। संरक्षक विकास तिवारी व वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार विधानसभा में युवा विंग महिला विंग का भी गठन किया जाना है।

कहा कि हरिद्वार विधानसभा में काफी संख्या में बिहार पूर्वांचल के लोग निवास करते हैं। इन्हें सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा। उत्तराखंड में काफी संख्या में पूर्वांचल बिहार के लोग हैं। पूर्वांचल सम्मेलन में सभी को एक मंच पर लाने का काम किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संतोष पांड,े मनोज पांडे, गार्गी राय, कौशल पांडे, अजीत कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, इष्ट देव सोनी, धर्मेंद्र पांडे, मनीष कुमार, प्रदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, अनिरुद्ध पांडे, अजय पांडे, राहुल कुमार, चंदन पांडे, अनिल पांडे आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *