हरिद्वार, 4 सितम्बर। पूर्वांचल महिलाओं ने धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सुभाषनगर के लाजवंती बेंकट हॉल में हरितालिका तीज मनाई। पूर्वांचल की महिलाओं ने भारतीय वेशभूषा सोलह श्रंग्रार करके कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तीज समारोह में रानीपुर विधायक आदेश चौहान की पत्नि नीलम चौहान ने शिरकत की। समाजसेविका किरण सिंह ने नीलम चौहान का फूलमालाएं एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नीलम चौहान ने कहा कि माता पार्वती ने व्रत रखकर अपने सुहाग को अमर किया है। इसी प्रकार हमारी बहनें भी हरितालिका तीज पर अपने सुहाग की दीघार्यू की कामना करती हैं।
भारतीय परंपरांओं एवं संस्कृति समाज को संदेश देने का काम करती है। उन्होंने पूर्वांचल महिलाओं को हरितालिका तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी के परिवारों में सुख समृद्धि वभैवता बनी रही। समाजसेविका किरण सिंह ने कहा कि पूर्वांचल महिलाओं द्वारा हरितालिका तीज उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु एवं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि में जागरण, भजन, कीर्तन में भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। किरण सिंह ने कहा कि महिलाओं के संरक्षण संवर्द्धन में महिलाओं को एकजुटता निभानी चाहिए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। इस दौरान पूर्वांचल की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए नृत्य गायन, मेहंदी, ब्यूटी कंपटीशन आदि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सब्जियों एवं कुरकुरे आदि से बनायी गयी मालाएं पहनाकर अतिथीयों का स्वागत भी किया गया। किरण सिंह ने कहा कि तीज व्रत रखा मैने बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ हो लंबी उम्र पति की और हर जन्म मिले एक दूसरे का साथ। इस दौरान कुलवंत चढ्ढा, धर्मेन्द्र प्रधान, सुरेंद्र ठाकुर, डा.अमरीश, अनिल राणा, राहुल चौधरी, दिनेश बवाड़ी, अनुराधा, गीता सिंह, आराधना पांडे, रूबी सिंह, मिथलेश, रीना यादव, पूनम प्रजापति, श्वेता सिंह, निर्मला, जसविंदर कौर, अमृता सिंह, शिवानी सिंह आदि मौजूद रही।