विडियो:-राम जन्म भूमि पूजन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

Dharm
Spread the love

तनवीर/कमल खडका

हिन्दुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु हैं भगवान श्रीराम-अनिल पुरी

हरिद्वार, 4 अगस्त। श्रीराम जन्म भूमि पूजन से उत्साहित भाजपा मध्य हरिद्वार मण्डल व कनखल मण्डल के द्वारा प्राचीन अवधूत मण्डल में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मध्य हरिद्वार मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार व कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक श्याम गोपाल व सहसंयोजक सचिन भारद्वाज होंगे। मुख्य रूप से हनुमान चालीसा व भगवान श्रीराम के नाम का सिमरन किया जाएगा। भजन गायिका विश्वेश्वरी देवी भजन प्रस्तुत करेंगी।

प्राचीन अवधूत मण्डल के परमाध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश भगवान श्रीराम के दरबार में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करेंगे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि पूजन से उत्तराखण्ड वासियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। भाजपा कार्यकर्ता अपनी खुशी को आतिशबाजी व देशी घी के एक कुंतल लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित करेंगे। मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी ने कहा कि भगवान श्रीराम करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु हैं।

वर्षो के बाद खुशी का यह दिन आया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य व दिव्य रूप से तैयार होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिन्दुओं के हितों को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के हिन्दु अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर हर्षित हैं। प्रत्येक नागरिक को श्रीराम जन्म भूमि पूजन के दिन अपने घरों में मिट्टी के पांच दिए अवश्य प्रज्जवलित करने चाहिए। अनिल पुरी ने कहा कि मध्य हरिद्वार व कनखल मण्डल के अलावा हरिद्वार के अन्य क्षेत्रों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित होंगे।

प्राचीन अवधूत मण्डल में चालीस से पचास कार्यकर्ता कार्यक्रम मंें हिस्सा लेंगे। हनुमान चालीसा, भजन संध्या व भगवान राम के नाम का जप तप किया जाएगा। यह क्षण सभी भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। संत महापुरूषों व रामभक्तों के अनेकों बलिदानों से राम मंदिर निर्माण का यह क्षण आया है। उन्होंने धारा 370 के एक वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कार्यक्रम सह संयोजक सचिन भारद्वाज, महामंत्री पुष्पराज कुशवाहा व अनिमेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम जन जन के आराध्य हैं। भगवान श्रीराम का मंदिर भव्य व दिव्य होगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *