श्री मानस मंदिर में विधि-विधान की गयी मूर्ति स्थापना

Dharm
Spread the love

तनवीर
श्रीराम दरबार, संकट मोचन हनुमान एवं शिव परिवार के मंदिर में होंगे दर्शन-प्रदीप शर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर में पीठ बाजार के समीप श्री मानस मंदिर में श्रीराम सत्संग समिति की ओर से भगवान श्रीराम दरबार, संकट मोचन हनुमान, शिव परिवार की मंत्रोचारण एवं विधि-विधान के साथ मूर्ति की स्थापना की गई। इससे पूर्व तीन दिन तक हवन यज्ञ के साथ ही सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया। बसंत पंचमी पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित हवन यज्ञ में मुख्य यजमान प्रदीप शर्मा, श्रीराम गोयल, मनोज गोयल रहे।

इसके उपरांत विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम सत्संग समिति के अध्यक्ष आचार्य करुणेश मिश्र, पंडित अभिषेक शर्मा, पंडित सचिन शर्मा, पंडित वीरेंद्र झा ने भगवान श्रीराम दरबार, संकट मोचन हनुमान, शिव परिवार की मूर्ति स्थापित कराई। प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंदिर में जो भी मनोकामना की जाती है। वह अवश्य पूर्ण होती है। खास बात ये है कि भगवान श्रीराम दरबार के साथ संकट मोचन हनुमान और भगवान शिव का परिवार इस मंदिर में विराजमान हैं।

एक साथ सभी के दर्शन मंदिर में श्रद्धालु कर सकेंगे। आचार्य करुणेश मिश्र ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन दिन तक अलग-अलग धार्मिक परंपराओं का निर्वहन कर पूजन व यज्ञ किया गया। उसके बाद बसंत पंचमी पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर देवेंद्र आत्रेय, पंडित संदीप आत्रेय, प्रत्यूष आत्रेय, विश्वास वर्मा, अवधेश मिश्र, मधुसूदन प्रधान, आशुतोष शर्मा, कुसुम गोयल, लक्ष्मी शर्मा, आयुषी शर्मा, मधु वर्मा, उपमा मिश्रा, मोहिता राघव, स्नेहलता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *