शबरी राम दर्शन, सुग्रीव मैत्री तथा बाली वध की लीला का मंचन किया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार 12 अक्टूबर । बड़ी रामलीला की आयोजक श्रीरामलीला कमेटी रजि.ने आज शबरी राम दर्शन, सुग्रीव मैत्री तथा बाली वध की लीला का मंचन कर दिखाया की भावनाएं पवित्र हों तो इच्छित फल की प्राप्ति होती है और संकट को टालने वाले मित्र भी स्वतः ही मिल जाते हैं। परस्पर सहयोग की भावना बने तो दोनों के मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं, जबकि अनाधिकार चेष्टा करने वाला कितना ही बलवान हो उसे दुष्कर्म का दंड अवश्य मिलता है।
श्रीरामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील भसीन ,महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ तथा मुख्य दिग्दर्शक भगवत शर्मा श्मुन्नाश् के संयुक्त निर्देशन में रंगमंच से दर्शाया गया कि शबरी एक भील कन्या थी, वह मतंग ऋषि के आश्रम में निस्वार्थ भाव से सेवा करती थी, उसको ऋषि ने आशीर्वाद दिया कि उसे दर्शन देने भगवान स्वयं उसके पास आएंगे ।श्री राम और लक्ष्मण स्वयं शबरी की कुटिया में पहुंचे ,शबरी ने भगवान को बेर खिलाए और सुग्रीव से मिलने का मार्ग प्रशस्त किया । रुद्रावतारी हनुमान ने राम – सुग्रीव की मैत्री कराई, राम ने सुग्रीव का राज्य वापस दिलाया तो सुग्रीव ने मां सीता का पता लगाने का आश्वासन दिया। श्रीरामलीला कमेटी ने अपने रंगमंच के माध्यम से बताया कि आपसी तारतम्य हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या और संकट का समाधान सरलता पूर्वक निकल आता है ।बड़ी रामलीला हरिद्वार का पहला रंगमंच है जहां राजनेता ,संत ,व्यापारी और बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तथा गणमान्य नागरिक मंच सज्जा एवं पात्रों के अभिनय से अविभूत हो रहे हैं।

रामलीला को मर्यादित एवं अनुशासित बनाने में जिन का विशेष योगदान है उनमें प्रमुख हैं श्रीरामलीला संपत्ति कमेटी के अध्यक्ष गंगा शरण मददगार ,श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र चड्डा ,संपत्ति कमेटी के मंत्री रविकांत अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ,मंत्री डॉ संदीप कपूर , प्रेस प्रवक्ता विनय सिंघल ,रमन शर्मा, अनिल सखूजा ,राहुल वशिष्ठ, पवन शर्मा ,विशाल गोस्वामी ,ऋषभ मल्होत्रा ,वीरेंद्र गोस्वामी ,मयंक मूर्ति भट्ट, मनोज वेदी, सुरेंद्र अरोड़ा तथा दर्पण चड्ढा।

जिन पात्रों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी उनमें प्रमुख हैं राम के रूप में साहिल मोदी ,लक्ष्मण की पात्रता का निर्वाह कर रहे सुनील शर्मा, सुग्रीव के रूप में जितेंद्र खन्ना तथा बाली की पात्रता का निर्वाह कर रहे शिवचरण सूद।मंच का संचालन डॉ संदीप कपूर तथा विनय सिंघल ने संयुक्त रूप से किया । बुधवार को सेतुबंध, अंगद – रावण संवाद तथा लक्ष्मण शक्ति की लीला का दर्शन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *