भागीरथी बिन्दु मार्ग का निर्माण करे मेला प्रशासन-आकाश भाटी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार 18 नवम्बर। भागीरथी बिन्दु मार्ग गंगा पटरी के सौन्दर्यीकरण व चैड़ीकरण की मांग को लेकर महानगर सचिव आकाश भाटी के नेतृत्व में व समस्त क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की। महानगर महासचिव आकाश भाटी नाराजगी जताते हुए कहा कि कुंभ मेला नजदीक है लेकिन भागीरथी बिन्दु मार्ग गंगा पटरी का सौन्दर्यीकरण नहीं हो पाया है। संत बाहुल्य क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। भाजपा पार्षद विकास कार्यो को लेकर उदासीनता बरत रहे हैं। सप्तसरोवर मार्ग की हालत खराब है। सड़क के गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है।

सड़क निर्माण को लेकर बजट आबंटित भी हो गया है। उसके बावजूद भी सड़क निर्माण व सौन्दर्यीकरण के कार्यो को कोई गति नहीं दी जा रही है। शौचालय, बिजली पानी की व्यवस्था जनहित में की जानी चाहिये। पार्षद महावीर वशिष्ठ व नितिन यादव ने कहा कि भागीरथी बिन्दु मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण किया जाये कुंभ मेला नजदीक है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते है। ऐसे में शौचालय बिजली, पानी की सुविधायें उपलब्ध करानी चाहिये।

सप्त सरोवर मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र मेला प्रशासन को करना चाहिए। उन्होनंे कहा कि कुंभ मेले के निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाये। भागीरथी बिन्दु मार्ग की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उत्तरी हरिद्वार यात्री बाहुल्य क्षेत्र है। मेला प्रशासन को जनहित में ध्यान देने की आवश्यकता है। जो निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

वह गुणवत्ता पूर्वक किये जाने चाहिये। तुषार कपिल ने कहा कि गंगा घाट का सौन्दर्यीकरण किया जाना चाहिये। घाट पर पौधे लगाये जाये। घाटों को हरा भरा बनाये जाने की आवश्यकता है। भागीरथी बिन्दु मार्ग का निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिये। धरना देने वालों में दिनेश खड़का तरूण सैनी, विशाल निषाद, शुभम जोशी, ज्ञानवती देवी, पूनम, रेखा, आदेश, सुमन, मंजू, रमा फूलमती, मानसी, प्रेमवती,लक्ष्मी, शशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *