तनवीर
हरिद्वार, 16 जून। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एसपीओ, नगर पालिका सभासदों के साथ बैठक कर सहयोग की मांग की। कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसएसपी के आदेशों के अनुपालन में सोमवार को रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने थाना क्षेत्र के एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) व नगर पालिका सभासदों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक में कोतवाली प्रभारी ने कांवड़ मेले के संबंध में चर्चा करते हुूए विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की एवं समय-समय पर शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।