विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने योगी आदित्यनाथ से की भेंट, रोहन सहगल बने सारथी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

रोहन सहगल भारतीय संस्कृति ,संस्कार एवं सभ्यता से विदेशी नागरिकों को रूबरू करा रहे हैं

हरिद्वार, 30 जनवरी। विश्व के नौ देशों से आए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को भारत भ्रमण कराने के लिए टीम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल विदेशी नागरिकों को सप्ताह भर भारत भ्रमण करा रहे हैं ।भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को भी दिखा रहे हैं।इसी क्रम में विश्व के सात देशों का प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात और शिष्टाचार भेंट की।प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित की गयी थी।

प्रतिनिधिमंडल, नेक्स्ट जेन डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम का 7वां बैच है। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न देशों के मंत्री, सांसद तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ के साथ सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी भारत यात्रा के अनुभवों को साझा किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शासन- विधि के अनुभवों एव उत्तरप्रदेश के विकास की यात्रा को भी सभी के साथ साझा किया। उन्होने लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त करने के लिए युवाओं के सहयोग करने पर बल दिया।जिससे मानव कल्याण को सही दिशा मिल सके।

आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि यह डेलगेशन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों, इतिहास व सभ्यता को जानने के लिए भारत भ्रमण पर है।। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में किये उत्तम कार्यो और बदलावों को सराहा। उन्होंने घटते अपराधों के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए अवसरों के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

रोहन सहगल ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर रही है।विदेशी नागरिक भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं।योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। रोहन सहगल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक बदलाव एवं देश के चहुमुखी विकास की सराहना विदेशी प्रतिनिधिमंडल द्वारा की जा रही है ।विदित हो कि रोहन सहगल विदेशी प्रतिनिधिमंडल को सप्ताह भर से भारत भ्रमण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। जो कि उत्तराखंड वासियों के लिए भी गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *