लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सैनी समाज ने शुरू की लामबंदी

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 अक्तूबर। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सैनी समाज ने भी लामबंदी शुरू कर दी है। कनखल के जगजीतपुर में आयोजित सैनी समाज की महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में सैनी समाज उस पार्टी को वोट करेगा। जो सैनी समाज के कल्याण के लिए काम करेगी। सैनी समाज के लोगों ने भाजपा पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया। महाराजा भागीरथ विशाल सैनी सभा के बैनर तले आयोजित बैठक में सैनी समाज के लोगों ने सरकार से आरक्षण देने की मांग भी की। हरिद्वार लोकसभा सीट पर सैनी समाज के करीब 2 लाख वोटर हैं। ऐसे में सैनी समाज ने इस बार राजनीतिक हिस्सेदारी की सभी पार्टियों से मांग की है।

महाराजा भागीरथ विशाल सैनी समाज के नए जिलाध्यक्ष बाबूराम सैनी का इस मौके पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महाराजा भागीरथ विशाल सैनी समाज के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र सैनी अकेला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैनी समाज को एकजुट करने के लिए जल्द ही पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जायेगा और इसके लिए सैनी समाज के प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी दी जायेगी। कार्यक्रम में मोहित सैनी ने प्रदेश भर से आए सैनी समाज के प्रमुख लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, ऋषिपाल सैनी, राजू रायसी, मास्टर जितेंद्र सैनी, सुधीर सैनी, करम सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *