तनवीर
हरिद्वार, 2 अक्तूबर। भेल परिसर स्थित गांधी उद्यान में शिवडेल विद्यालय द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी, प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, स्वामी केशवानंद, स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र रघुवंशी तथा स्वतंत्रता सेनानी डा.भारत भूषण विद्यालंकार, भेल के मुख्य डीजीएम. के.के. चौहान की उपस्थिति में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से महात्मा गाँधी के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया। स्वामी शरद पुरी ने सभी को गाँधी जयंती की शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन में महापुरुषों के सद्गुणों को उतारने का संकल्प दिलाया एवं उनके आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी देशवासियों को भी संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।