संत रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बांधा-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

Haridwar News
Spread the love


फिल्म जल्द होगी रिलीज-पुरूषोत्तम शर्मा

हरिद्वार, 26 दिसंबर। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज ने समाज को एकता के सूत्र में बाधा है। वह ऐस संत थे जिन्होंने ऊंच-नीच के भाव को खत्म किया और जिनकी कटौती में मां गंगा विराजमान रहती थी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि संत रविदास एक ऐसे महान संत थे। जिन्होंने जातिवादी के भेदभाव को दूर करके समाज को एकता की भावना से जोड़ा। वही निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने कहा गुरू रविदास पर बन फिल्म समाज को एकता के सूत्र में बांधेगी।

उन्होंने कहा कि संत किसी जाति का नहीं होता। संत सभी का होता है और संतों में सेवा भाव और निस्वार्थ सेवा का जज्बा हमेशा रहा है। ऐसे ही संत पर बन रही फिल्म से समाज को एकता के सूत्र में बांधने मे कारगर सिद्ध होगी। संत रविदास ने सनातन परंपराओं को बरकरार रखा। फिल्म के निर्माता बताया कि उनका प्रयास है कि फिल्म रविदास जयंती और महाकुंभ के समय रिलीज की जाएगी। जिसका निर्माण कार्य पूरा हो गया और अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जा रही है।

इस फिल्म में बतौर कलाकार संदीप मोहन, राजेश मालगुडी, पुरुषोत्तम जथुरी, निकिता बहुगुणा, शुभांगी देवली, नवल सिंबल, अमर राणा, घनशाला, दीपक व्यास आदि उत्तराखंड के कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है। फिल्म में सभी कलाकार उत्तराखंड के हैं। फिल्म को पंजाबी, मराठी, तमिल, तेलुगू व गढ़वाली भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा। फिल्म निर्माण करने वाले सत्य ऑनलाइन प्रोडक्शन के निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा के साथ मिलने वालों में अजय सिंह मल्ल, फिल्म निर्माण व्यवस्थापक आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *